मनोरंजन

इतने विवादों के बाद भी Pathaan ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई !

पहले ही दिन 100 करोड़ कमाकर फिल्म ने इतिहास रचा

Pathaan : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ कई दिनों से विवादों में उलझी हुई है। ऐसे में माना जा रहा था की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाएगी। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है।

दरअसल, इतने विवादों में फसे होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और पहले ही दिन छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है। किंग खान की फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ कमा लिए हैं।

आपको बता दें, ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान ने 4 सालों बाद पर्दे पर वापसी की है और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। दिलचस्प बात यह भी है कि फिल्म को पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ के बाद जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की डिमांड होने लगी थी। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो सबकुछ उल्टा ही पड़ गया. फिल्म को लेकर जो क्रेज था वो शायद ही बीते कई सालों में देखने को मिला हो।

 

Related Articles

Back to top button