Iran में लड़कियों को पड़ने से रोकने के लिए दे रहे है जहर !

Iran : ईरान में महिलाओ के प्रति हो रहे अन्याय की वजह से कई देश ईरान का विरोध कर रहे है। यहां महिलाओ के साथ दिन पर दिन बदसलुकता बढ़ती जा रही है। अब इसी कड़ी में और बड़ी बात सामने आ रही है। जिसके अनुसार यहां अब लड़कियों को पड़ने से रोकने के लिए उन्हे जहर खिलाया जा रहा है।
दरअसल, रविवार को ईरान के उप मंत्री यूनुस पनाही ने बताया कि कुछ लोग लड़कियों की शिक्षा को बंद करने के मकसद से पवित्र शहर क़ोम में स्कूली छात्राओं को ज़हर दे रहे हैं। उप स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही ने स्पष्ट रूप से पुष्टि की है कि जहर जानबूझकर दिया गया था।
स्टेट समाचार एजेंसी आईआरएनए ने पनाही का कहना है कि, “क़ोम के स्कूलों में कई छात्राओं को जहर दिए जाने के बाद यह पाया गया कि कुछ लोग चाहते थे कि सभी स्कूलों, खासकर लड़कियों के स्कूलों को बंद कर दिया जाए।” हालांकि अभी तक जहर देने के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आपको बता दें, नवंबर अंत से ही ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिणी शहर कोम में स्कूली छात्राओं के बीच रेस्पिरेटरी पॉइजनिंग के सैकड़ों मामले सामने आए हैं, इनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी स्वास्थ्य अधिकारी ने फार्स समाचार एजेंसी को बताया कि रसायनिक यौगिकों से बने जहरों से बड़े पैमाने पर स्कूली लड़कियां बीमार हुईं हैं।
बहरहाल, बीमार छात्राओं के माता-पिता 14 फरवरी को सरकारी अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग को लेकर शहर के गवर्नर के बाहर जमा हुए थे। जिसके बाद सरकार के प्रवक्ता अली बहादेरी ने अगले दिन कहा था कि खुफिया और शिक्षा मंत्रालय लड़कियों में विषाक्तता के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। मामले मे पिछले सप्ताह प्रोस्क्यूटर जनरल मोहम्मद जाफर मोंजाजेरी ने इस घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया है।