इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार, फिर शादी का झांसा देकर आबरू से खिलवाड़

वीडियो बनाकर खेलता रहा हैवानियत का खेल
इंदौर : सोशल मीडिया पर इन दिनों दोस्ती के नाम पर हैवानियत पनप रही है। ऐसे ही एक मामले में एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली न युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और लगातार उसकी आबरू लूटता रहा। आश्चर्य की बात तो यह है कि युवक और युवती दोनों नाबालिग हैं। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दरअसल, यह कहानी इंस्टाग्राम पर चैट से शुरू हुई। धीरे-धीरे फोन पर बातें होने लगी और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को प्यार का झांसा दिया और उससे शादी करने का वादा कर हवस का शिकार बनाया।
इस दौरान उसने पीड़िता के वीडियो भी बना लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल करते हुए लगातार हैवानियत का खेल खेलता रहा। इससे तंग आकर पीड़िता ने परदेशीपुरा थाने में रेप का केस दर्ज करवाया। मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।