इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर से पकड़ाया पीएफआई का वांटेड सरफराज मेमन

2018 में पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल

इंदौर :- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इंदौर से पीएफआई के वांटेड सरफराज मेमन को पकड़ा है। एनआईए से पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आया है और देश में बड़े हमले की फिराक में है। चंदन नगर पुलिस रविवार देर रात उसे तलाशने उसके घर और शाॅप पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसके माता-पिता को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाई। इसके बाद सरफराज खुद थाने पहुंच गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, एनआईए की रिपोर्ट के बाद में इंटेलीजेंस और पुलिस ने रविवार रात चंदननगर से सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट में बताया है कि वह 12 साल तक हांगकांग में रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया है और भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है। अब मुंबई एटीएस सरफराज से पूछताछ करेगी। सरफराज वर्ष 2007 में खजराना में भी रहा था।

मकान बेचने के बाद चंदन नगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कालोनी के फातमा अपार्टमेंट में रहने लगा। बताया जाता है कि उसकी मेडिकल शाॅप भी है और वह कई भाषाओं का जानकार है। पुलिस के पास वर्ष 2016 से पहले का उसके पासपोर्ट का रिकाॅर्ड नहीं है। उसकी कुछ बातों पर अभी भी संदेह है। फिलहाल उसके बैंक खातों और फोन नबंरों की जांच की जा रही है। मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मप्र से कोई भी संदिग्ध इस तरह की गतिविधि में लिप्त है तो मप्र पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी।

Related Articles

Back to top button