इंदौर
इंदौर रोड पर महिला का पर्स छीना, रुपये निकालकर पर्स फेंका

उज्जैन : इंदौर रोड पर एक महिला का पर्स छीन लिया गया। महिला के पीछा करने पर बदमाश रुपये निकालकर पर्स फेंककर भाग गए। सनराइज सिटी में रहने वाली रेखा श्रीवास्तव डी-मार्ट पर खरीदी करनेगई थी। रास्ते में उन्होंने एटीएम से रुपए निकाले और पर्स में रख लिए।
वह एटीएम चेंबर से जैसे ही बाहर निकली एक बदमाश ने बैग छीना और पास ही बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ बैठकर भाग निकला। रेखा श्रीवास्तव ने चीख-पुकार मचाई और पीछा किया तो नागझिरी की तरफ जा रहे बदमाशों ने रुपए निकालकर बैग फेंक दिया। पर्स में रुपए और कागजात थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।