इंदौर को आग लगाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

शहर की फिजां को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था
इंदौर : बड़वाली चैकी में भीड़ एकत्र कर उन्हें शहर को आग लगा देने के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी का 2 मिनट का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह भीड़ को भड़का रहा है। उसी से पुलिस ने उसकी पहचान की थी। आरोपी के एक साथी को पुलिस एक दिन पहले ही गिरफ्त में ले चुकी है जिसने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे।
दरअसल, भीड़ को आग लगाने के लिए भड़का रहे इस आरोपी का नाम उवेश उर्फ आवेश पिता इस्तियाक एहमद उर्फ गुड्डू निवासी सिकंदराबाद काॅलोनी है। दूसरा उसका साथी तौसिफ पिता अब्दुल रऊफ निवासी जूना पीठा है।
आरोपी उवेश ने 26 जनवरी को भीड़ इकट्ठा कर बड़वाली चैकी पर जाम लगाया था। इतना ही नहीं उसने भीड़ को उकसाते हुए इंदौर शहर को आग लगाने की बात भी कही थी।
उसने वीडियो में कहा था कि शहर के पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो पहले प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
इसके बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो इंदौर को जला देंगे। इधर, सर तन से जुदा करने वाले नारे लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।