उज्जैनमध्य प्रदेश

इंदौर के युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल लाते समय तोड़ा दम

घर लौटते समय हादसा

उज्जैन :- नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम निनौरा में किराने का सामान बेचकर घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दरअसल, इंदौर में अन्नपूर्णा मंदिर के समीप जय जगत काॅलोनी में रहने वाला 31 वर्षीय आकाश पिता जगदीश चांदवानी किराने का सामान सप्लाय करने का काम करता था। बुधवार शाम करीब 6 बजे वह ग्राम निनौरा में सामान बेचकर बाइक से घर लौट रहा था तभी उसे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। उसे तुरंत एम्बुलेंस से सिविल हाॅस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button