उज्जैनमध्य प्रदेश
इंदौर-देवास रोड को जोड़ने के लिए कनेक्टिंग रोड बनेगा

महापौर ने देखी जमीन
उज्जैन:- इंदौर और देवास रोड को जोड़ने के लिए एक नया कनेक्टिंग रोड बनाया जाएगा। करीब 630 मीटर लंबे इस रोड के बनने से एक अतिरिक्त रास्ता उपलब्ध होगा।
नया रोड एमआर-2 पर स्थित यातायात थाने की बगल से शुरू होगा और बिरला अस्पताल, तारामंडल के सामने से होता इंजीनियिंग कॉलेज परिसर, क्रिस्टज्योति स्कूल , मालनवासा होता हुआ बायपास पर मिलेगा। करीब 630 मीटर लंबे इस मार्ग के बनने से शहर से इंदौर और देवास रोड की तरफ जाने के लिए एक अतिरिक्त रास्ता उपलब्ध होगा। महापौर ने विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री के साथ मौके का मुआयना किया और सड़क के संबंध में राय-मशविरा किया।