IND vs AUS मैच के बीच पैट कमिंस की मां का हुआ निधन

IND vs AUS : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच औरट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है। जिस वजह से कमिंस इस समय अपने घर पर ही हैं अब उनकी जगह सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं।
दरअसल, बीती रात कमिंस की मां ने अंतिम सांस ली। उनकी मां के निधन पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। भारत के खिलाफ अहमादाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। जानकारी के अनुसार, स्तन कैंसर की वजह से पैट कमिंस की मां मारिया का असमय निधन हुआ है।
बता दें, पैट कमिंस ने नागपुर और दिल्ली में खेल गए 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की फिर तीसरे टेस्ट से पहले उनकी मां की तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से वह सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए। हालांकि उनकी कप्तानी में पहले दे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंदौर टेस्ट में कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए भारत पर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।