Breaking Newsराजनीति

Imran Khan के खिलाफ जारी हुआ गिरफ़्तारी वारंट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। इमरान खान के अलावा असद उमर, फवाद चौधरी के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। यह वारंट पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन की चार सदस्यीय पीठ ने जारी किया है।

इमरान खान को यह गिरफ्तारी वारंट अवमानना के एक ​​मामले में जारी हुआ है। मामले की सुनवाई करते हुए निसार दुरानी की अगुवाई में चार सदस्यीय बेंच ने अपना फैसला सुनाया। अब मामले की सुनवाई 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।

इलेक्शन कमीशन ने पिछले साल पीटीआई के शीर्ष नेताओं को मानहानी का नोटिस जारी किया था। इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि इमरान खान और पीटीआई के बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग और अध्यक्ष के बारे में अपनी रैलियों-मीडिया में बेहद अपमानजनक बातें कही थीं।

पीटीआई के नेताओं ने आयोग में इस केस में छूट देने का आग्रह किया था लेकिन कमीशन ने उनकी अपील खारिज कर दी। आयोग ने सभी नेताओं को 17 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले आयोग ने 3 जनवरी तर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

 

Related Articles

Back to top button