Breaking Newsविदेश

Imran Khan की गिरफ़्तारी के लिए PTI ने शुरू की घेराबंदी

दिन प्रतिदिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। किसी भी वक्त इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस एक बार फिर सक्रीय हो गई है और इमरान को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है।

इससे पहले क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को बुधवार (15 फ़रवरी) को एंटी टेररिज्म कोर्ट (ATC) ने बड़ा झटका दिया था, जिससे उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया।

दरअसल, इमरान पर चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर मुकदमा चल रहा है, अदालत के आदेश के अनुसार, उन्हें तारीखों पर कोर्ट में हाजिर होना था, मगर वह पेश नहीं हुए।

उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे ATC ने ठुकरा दिया। अब दो राज्यों की पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची है। रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस के साथ लाहौर पुलिस जमन पार्क में इमरान के आवास पर पहुंची, मगर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी।

इमरान के घर के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ नज़र आई, जो शहबाज सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे और इमरान की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बता रहे थे। हालांकि, पुलिस ने जमन पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया है और पूरे इलाके को घेर लिया है।

Related Articles

Back to top button