Himachal Pradesh कई जगह महसुस हुए भूकपं के झटके

रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता
Himachal Pradesh : बुधवार रात करीब 9 बजकर 32 मिनट पर हिमाचल प्रदेश के कई इलाको में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई इलाकों में धरती के हिलने से सनसनी फेल गई। इसका केंद्र मंडी में था। इसके अलावा पंजाब के भी कई हिस्सों में झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इसकी गहराई सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी। \
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी इलाके में भूकंप की वजह से कोई जान-माल का नुकसान रिपोर्ट नहीं किया गया है।
बता दें, पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए है। यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश में इस महीने धरती हिली है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (12 नवंबर) को भूकंप आया। इससे पहले बुधवार (9 नवंबर) को भी दिल्ली में झटके महसूस किए गए थे। फिर 12 नवंबर को उत्तराखंड में झटके महसूस हुए।
इसके लावा नेपाल में 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद बुधवार (9 नवंबर) को तड़के दो बजे लखनऊ और मध्य उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे कई लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे। अमृतसर समेत पंजाब के कुछ हिस्सों में सोमवार (14 नवंबर) तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।