हाईवे पर लूट की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
35 हजार का इनामी बदमाश अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार

देवास : पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। सोमवार को एसपी ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि 35 हजार का इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ घूम रहा है। इस पर तीन थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ कंजर डेरा एवं अन्य स्थानों पर दबिश दी गई थी।
इस दौरान घेराबंदी कर जितेंद्र सिंह पिता हटेसिंह कंजर उम्र 29 साल निवासी ग्राम ओढ, भूपेंद्र पिता गोपाल कंजर उम्र 22 साल, शेर सिंह उर्फ शेरू पिता सज्जन सिंह सिसौदिया उम्र 23 साल और रितेश उर्फ नितेश पिता हटेसिंह कंजर उम्र 21 साल सभी निवासी ग्राम ओढ को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपी हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
इनके कब्जे से फ्रीज, वाशिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक साम्रगी कार्टून्स एवं बाइक जब्त की है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।