H3N2 Influenza Virus ने भारत में बढ़ाया खतरा, 6 की मौत

H3N2 Influenza Virus : कोरोना माहमारी के बाद अब तक कई वायरस दुनिया में दस्तक दे चुके है। लेकिन सबसे ज्यादा तबाही कोरोना ने ही मचाई थी। अब इसके बाद लगता है एक और वायरस अपने पैर पसारने को तैयार बैठा है। अब भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, H3N2 वायरस से देश में अब तक 6 लोगों ने जान गवां दी है। इन में से हाल में 2 जाने और गई है। सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। इधर हाल में कर्नाटक के हासन में एक व्यक्ति की H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक मरीज की पहचान एच गौड़ा के तौर पर हुई है जिनकी उम्र 82 साल थी।
बता दें, देश में H3N2 वायरस के लगभग 90 मामले सामने आ चुके है। एच1एन1 वायरस के भी आठ मामलों को दर्ज किया गया है। पिछले कुछ महीनों में देश में फ्लू के मामले बढ़ने लगे है। अधिकांश संक्रमण H3N2 वायरस के कारण ही रहा है, जिसे ‘हांगकांग फ्लू’ के नाम से भी जाना जाता है। यह वायरस देश में अन्य इन्फ्लुएंजा सब-वेरिएंट की तुलना में अधिक शक्तिशाली है।
इसे लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स भी अलर्ट मोड में है। वह इसके प्रकोप से निपटने के लिए दिशा-निर्देश और सुझाव दे रहे हैं। एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि H3N2 एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसके मरीज हर साल इस समय सामने आते हैं। यह ऐसा वायरस है, जो समय के साथ उत्परिवर्तित होता है।