ज्ञानवापी मस्जिद पर आज आएगा ‘शिवलिंग’ को लेकर बड़ा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा के अधिकार को लेकर वाराणसी कोर्ट आज यानी सोमवार को फैसला सुना सकता है। पिछली सुनवाई में जज के छुट्टी पर जाने के कारण फैसला टल गया था।
ज्ञानवापी मस्जिद में विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह ‘बिसेन’ की ओर से याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट को इस मामले में ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस की पोषणीयता पर फैसला सुनाना है। इस मामले को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। कोर्ट को इस मामले में यह तय करना है कि मामला सुनने लायक है कि नहीं।
इस मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कोर्ट से तीन मांग की गई हैं। इसमें स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की पूजा शुरू करने की अनुमति।
दूसरी मांग है कि पूरे ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपा जाए। वही तीसरी मांग की गई है कि ज्ञानवापी परिसर के अंदर मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंध किया जाए। फिलहाल मुस्लिम पक्ष को वर्तमान में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में नमाज अदा करने की अनुमति है।