गुंडे की एसआई को धमकी, जेल से वापस आऊंगा तो देख लूंगा…

एसआई को हाथ पर दांत से काटा, गाली-गलौच भी की
इंदौर :- इंदौर में बदमाश किस तरह से बेखौफ हैं, इसकी बानगी एक बार फिर गांधीनगर क्षेत्र में देखने को मिली। जहां एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे ने एसआई को सरेआम धमकी दी कि जेल से वापस आऊंगा तो तुझे देख लूंगा। इतना ही नहीं बदमाश पुलिसकर्मी को लगातार गाली भी दे रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए सबसे पहले नजर डालते हैं उस वायरल वीडियो पर।
अब हम आपके पूरे मामले से अवगत करवाते हैं। दरअसल, सब इंस्पेक्टर को धमका रहे इस हिस्ट्रीशीटर गुंडे का नाम अजय राठौर है जो एक दिन पहले गांधी नगर मेन रोड पर उत्पात मचाते हुए दुकानदारों को धमका रहा था। इस दौरान उसने एक युवक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी फोड़ दिया। इसकी सूचना किसी ने गांधीनगर थाने पर दी। इस पर एसआई प्रहलादसिंह चौहान एवं मनोज नामक जवान मौके पर पहुंचे। एसआई चौहान ने अकेले हिम्मत दिखाते हुए गुंडे को दबोच लिया। इस दौरान गुंडा छूटने के जद्दोजहद करता रहा। इस दौरान गुंडे ने एसआई के हाथ पर काट भी लिया और गाली-गलौच भी की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद एसआई चौहान जैसे-तैसे गुंडे को लेकर थाने पहुंचे। जहां अवैध वसूली का केस लगाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।