देवासमध्य प्रदेश

गुजरात पुलिस को कुएं से मिली 30 किलो चांदी

राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर पिकअप वैन से हुई 3.88 करोड़ की चांदी की लूट का मामला

देवास :- पिछले दिनों राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर पिकअप वैन से हुई 3.88 करोड़ की चांदी की लूट के मामले में गुजरात क्राइम ब्रांच ने देवास के टोंककला क्षेत्र में एक कुएं से 30 किलो चांदी जब्त की है।

दरअसल, गुजरात के राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर सुरेंद्रनगर के सायला के समीप 17 फरवरी की देर रात पिकअप वैन से 1400 किलो चांदी लूट ली गई थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की 4 टीमें इसकी जांच कर रही थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सनसनीखेज लूट का माल देवास जिले में है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने देवास में डेरा डाल दिया। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि टोंकखुर्द तहसील के चैबाराधीरा गांव के रहने वाले जितेंद्र जयंतिया के घर में लूटा गया मामला छिपाया गया है। टीम ने जब दबिश दी तो वहां कुछ नहीं मिला।

इस पर मेटल डिटेक्टर से जितेंद्र के तलाशी ली तो घर के पिछले हिस्से में गड्ढा खोदकर छिपाई गई करीब 82 किलो चांदी पुलिस ने जब्त की। पुलिस ने जितेंद्र, उसकी पत्नी बबीता को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी दंपत्ति ने बताया कि उसे यह चांदी कुंदन उर्फ गोलू विश्वकर्मा ने 10 प्रतिशत कमीशन देने का वादा करके छिपाने को दी थी जिस पर पुलिस ने कुंदन को भी गिरफ्तार कर लिया था।

इधर क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के दौरान फिर टोंकखुर्द थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं से करीब 30 किलो चांदी मिली है। यह कुआं भाजपा नेता गौतम सिंह राजपूत का बताया जा रहा है। पुलिस ने कुल मिलाकर 105 किलो चांदी जब्त की है। आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच ने गत दिनों देवास में कंजर गिरोह के 3 लोगों को हिरासत में लिया था। इस लूट की वारदात के मुख्य सूत्रधार राममूर्ति सहित अन्य आरोपी कमल पटेल, सुनील, सुरेश गंजा, हेमराज, सतीश दाढ़ी के घर पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी लेकिन पुलिस को वहां ताले मिले।

Related Articles

Back to top button