Gujarat में कार और बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी कि दर्दनाक मौत

Gujarat : गुजरात की सूरत जिले से बेहद ही दर्दनाक हिट एंड रन केस सामने आया हैं। जिसमे बाइक सवार दम्पति की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि कार चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को 12 किलोमीटर तक घसीटा है।
दरअसल, यह घटना कडोदरा-बारडोली मार्ग पर हुई। जांच में पता चला कि घटना का शिकार हुआ मोटरसाइकिल सवार युवक 24 साल का था, जिसे बाद में सागर पाटिल के रूप में पहचाना गया।
जिसके बाद मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय शख्स ने अपने मोबाइल फोन पर तेज रफ्तार कार का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिससे पुलिस को कार की पहचान करने में मदद मिली, उन्होंने कहा कि कार के चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें, इससे पहले 1 जनवरी को भी दिल्ली के कंझावला इलाके में ऐसा ही जानलेवा हादसा हुआ था जिसमें स्कूटर सवार एक 20 वर्षीय युवती की मौत कार से टक्कर के बाद हुई थी. पुलिस के मुताबिक, उसका शव कार के नीचे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था और बाद में सड़क पर ही उसकी लाश मिली थी। इस हादसे ने पुरे देश में हड़कंप मचाया था हालांकि अभी तक हादसे में आरोपियों को कोई सज़ा नहीं मिली है।