Breaking Newsटेक्नोलॉजी

Google ने भारत में 453 कर्मचारियों को किया बाहर

 

Google के एक सख्त कदम ने सबको हिला कर रख दिया है। कंपनी ने एक बार फिर बड़े स्तर पर छंटनी की है तथा ये भारतीय कर्मचारियों की कि गई है। कहा जा रहा है कि गूगल ने भारत में अपने 453 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इन 453 भारतीय कर्मचारियों (Google Indian Employee Layoff) के निकाले जाने की कार्यवाही बृहस्पतिवार रात की गई तथा मेल के माध्यम से खबर दी गई है। इस मेल को गूगल इंडिया (Google India) के कंट्री हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता की तरफ से भेजा गया है।

वही इस मेल में छंटनी के फैसले पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई की मंजूरी का जिक्र भी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कई वजहों के कारण गूगल में छंटनी का निर्णय लिया गया है तथा Sundar Pichai इन सभी फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो गए हैं।

वर्ष का आरम्भ मतलब जनवरी 2023 में ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा भेजे गए नोट में उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका के बाहर Google के निकाले गए कर्मचारियों को स्थानीय नियमों के अनुसार सपोर्ट मिलेगा। वही जहां एक तरफ गूगल ने भारत में 453 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, वहीं अभी तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि वैश्विक स्तर पर कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, या टेक दिग्गज में और छंटनी होगी या नहीं।

Related Articles

Back to top button