इंदौर

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में एंट्री नहीं मिलने पर व्यापारियों का हंगामा

व्यापारियों ने फोन अटैंड नहीं करने का आरोप भी लगाया

इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में एनआरआई को एंट्री नहीं मिलने का बवाल अभी थमा भी नहीं था कि बुधवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में फिर हंगामा हो गया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों को प्रवेश नहीं दिए जाने से यह हंगामा हुआ। ऐसे में व्यापारी भी प्रवेश को लेकर जिद पर अड़े रहे। हालांकि, हंगामा बढ़ता देख बाद में उन्हें एंट्री दे दी गई।

दरअसल, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने मंदसौर, नीमच, रतलाम से करीब 47 व्यापारी पहुंचे थे लेकिन उन्हें ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया जिसके चलते हंगामा हो गया।

व्यापारियों का कहना था कि इनवेस्टर्स समिट में हमें बुलाया गया और सभी व्यापारियों से 2 से 6 हजार रूपए भी लिए गए लेकिन अब प्रवेश नहीं दिया जा रहा। हमारे फोन भी अटेंड नहीं किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एंट्री फीस वापस देने की बात भी कही। हालांकि, काफी देर बरपे हंगामे के बाद उन्हें एंट्री दे दी गई।

बहरहाल, इससे पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी कई एनआरआई को प्रवेश नहीं मिला था जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को काफी खरी खोटी सुनाई थी जिसके बाद मंच से ही हाथ जोड़कर सीएम को माफी भी मांगनी पड़ी थी लेकिन एक बार फिर बरपे हंगामे ने कहीं ना कहीं शहर की छवि को नुकसान जरूर पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button