Uncategorized
गर्लफ्रेंड ने अपने ही बॉयफ्रेंड को चाकू मारा

लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर एनएक्स की घटना
इंदौर : लसूड़िया थाना में एक गर्लफ्रेंड ने विवाद के चलते अपने ही बॉयफ्रेंड को चाकू मार दिया। इसमें युवक को कोहनी पर चाकू लगा है। हालांकि, युवक ने अभी थाने में शिकायत नहीं की है।
दरअसल, सिंगापुर एनएक्स 136 में रहने वाली वंदना चौहान और उसके बॉयफ्रेंड भूपेंद्र सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। भूपेंद्र के कपड़े और गाड़ी वंदना के घर रखे थे, वही लेने के लिए भूपेंद्र उसके घर गया था।
जहां दोनों के बीच फिर विवाद हुआ जिसमें वंदना ने चाकू से भूपेंद्र पर वार कर दिया जिससे भूपेंद्र को कोहनी में चाकू लगा। मैकेनिकल इंजीनियर भूपेंद्र ने बताया कि वंदना चौहान वेदांश स्पा एंड सलून संचालित करती है। फिलहाल मामला थाने तक नहीं पहुंचा है।