गला रेतकर महिला की हत्या, फर्श पर फैला था खून

एरोड्रम थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस की घटना
इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला की रविवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो फर्श पर खून फैला था और महिला के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मृतका का नाम वंदना पति राहुल रघुवंशी उम्र 34 साल है। खून से लथपथ उसकी लाश विद्या पैलेस से पुलिस को मिली। मृतका वंदना करीब तीन साल से टिफिन सेंटर पर काम करती थी और रविवार सुबह करीब 11.30 बजे भी पति राहुल रघुवंशी से टिफिन सेंटर जाने का कहकर निकली थी।
महिला की पहले भी शादी हो चुकी है। भोपाल निवासी पहले पति से तलाक लेकर उसने राहुल से शादी की थी। राहुल रेलवे स्टेशन पर हाउस कीपिंग का काम करता है। आइए मृतका के पति से जानते हैं उनका क्या है कहना।
बहरहाल, महिला टिफिन सेंटर का बोलकर विद्या पैलेस कैसे पहुंची, उसकी किसी से दुश्मनी थी या कुछ और, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।