Uncategorized

गाजा पट्टी पर भीषण अगिनकांड हादसा,21 कि मौत, 10 बच्चे भी शामिल

गुरुवार देर रात गाजा पट्टी पर लगे रिफ्यूजी कैंप में भयंकर आग लग गई। जिसने 21 लोगो को पानी चपेट में ले लिया मरने वालो में 10 बच्चे भी शामिल हैं। जिस इमारत में यह आग लगी, वहां बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रिफ्यूजी रहते हैं। गैस लिक होना आग लगने कि वजह बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इमारत में जश्न चल रहा था। एक परिवार का रिश्तेदार विदेश से वापस आया था और उसके लिए ही सेलिब्रेशन किया जा रहा था। मृतकों में ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य हैं। हालांकि अभी उनकी संख्या आफ नहीं हुई है।

एक चश्मदीद ने अपने बयांन में बताया, ‘लोग इमारत के सामने चिल्ला रहे थे। प्रार्थना कर रहे थे कि कोई आकर उनके रिश्तेदारों को बचा ले। बच्चे और महिलाएं जिंदा जल रहे थे और उन्हें बचाने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही थी।’ एक स्थानीय ने बताया- इमारत में गैसोलीन रखी थी। इससे वहां जेनरेटर ऑपरेट किया जाता था।’ इसलिए हादसे का कारण उसी को बताया जा रहा है।

इधर,दमकलकर्मी ने बताया कि आग काफी भयानक थी। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा। इसी बीच लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी रहा। बिल्डिंग में रह रहे ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के सूचना मिलते ही फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस हादसे को नेशनल ट्रैजडी बताया है। एक दिन के शोक की भी घोषणा की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button