टेक्नोलॉजीलाइफ स्टाइल

Free Public WiFi का करते है अगर इस्तेमाल तो हो जाए सावधान !

Free Public WiFi : आज के वक्त में इंटरनेट का बेहद ही एहम रोल है। आजकल लोग इंटरनेट के बिना एक नहीं रह सकते है इसके बिना कोई काम नहीं होता। कई बार जब लोगो के पास इंटरनेट नहीं होता तो वह मुफ्त का इंटरनेट ढूंढ़ते है और उन्हे पब्लिक प्लेसेस पर नेट सुविधा मिल भी जाती है पर क्या आप जानते है कि कभी यही सुविधा हमारे लिए मुसीबत बन सकती है। हमारी जिंदगी भर की कमाई इससे दो पल में गायब हो सकती है।

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक Public WiFi एक ऐसा जरिया भी साबित हो सकता है जो आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी चोरी कर सकता है क्योंकि Public WiFi बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। इसकी मदद से हैकर्स बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर लेते है।

बता दें कि सार्वजिनक स्तर पर जितना भी इंटरनेट मिलता है, वह किसी न किसी निजी कंपनी द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। इस वाईफाई के चलते आपका डाटा कंपनियों के पास चला जाता है और यह डाटा कंपनियां किसी और को भी दे सकती है। ऐसे में यह डाटा यदि किन्ही गलत हाथों में चला गया तो आपके बैंक अकाउंट कभी भी खाली हो सकता है।

इतना ही नहीं Free WiFi का इस्तेमाल करने से हमारा मोबाइल फोन भी हैक हो सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि जब भी आप कोई WiFi कनेक्ट करें तो उसकी Terms and Conditions के बारे में पहले जानकारी हासिल कर लें। iPhone आमतौर पर कोई WiFi कनेक्ट करते समय एक नोटिफिकेशन भी देता है। यह Warning कंपनी वाईफाई कनेक्ट करते समय दी जाती है। इनका ध्यान रखते हुए ही लोग फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करें जिससे उनका बैंक अकाउंट और निजी डाटा सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button