फिर बड़ गए अमूल दूध के दाम, बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू

Amul Milk Price : एक बार फिर आम जनता पर दूध की कंपनी ने महंगाई का छप्पर डाल दिया है। अमूल ने दूध के दाम तीन रुपए लीटर बढ़ा दिए हैं। गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव ने बताया है कि यह नई कीमतें आज से ही लागू भी हो जाएंगी।
यानी अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले भी अमूल ने अक्टूबर में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
दूध की कीमतें बढ़ाने की वजह अमूल ने बताई, ‘ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।’
आपको बता दें, पिछले 10 महीनों में दूध के दाम 12 रुपए तक बढ़ चुके हैं। इससे पहले करीब सात साल तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे। दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 और मई 2014 के बीच 8 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।