इंदौरमध्य प्रदेश

फाइबर फैक्ट्री में आग, जनहानि नहीं

कोल्ड स्टोरेज भी चपेट में आया

इंदौर :- लसूड़िया थाना क्षेत्र में एमआर 11 पर एक फाइबर फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई जिसने पास में बने कोल्ड स्टोरेज को भी चपेट में ले लिया। जो लोग सुबह वहां काम के लिए पहुंचे आग की लपटें देख भौंचक रह गए और इधर-उधर भागने लगे। आग इतनी भीषण थी कि उससे उठता धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तीन घंटे बाद भी आग भभकती रही।

दरअसल, गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे एमआर 11 पर एक फाइबर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे फैली आग ने समीप ही बने कोल्ड स्टोरेज को चपेट में ले लिया जिससे उसमें रखा करीब 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। अफरा-तफरी के बीच इधर-उधर दौड़ते लोगों ने अपने तरीके से आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन यह नाकाफी रहा। इसके बाद सूचना पर तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 25 टैंकर पानी लग चुका है लेकिन तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है। आग को फैलने से रोकने के लिए घटनास्थल के चारों ओर वाहनों को लगाया गया है और लोगों को भी वहां से हटा दिया गया है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं, पुलिस के मुताबिक आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।बहरहाल, आग से जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों के माल खाक होने का अनुमान जरूर है जिसका आकलन आग बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button