फर्जी इंटरपोल अधिकारी को होटल में रूकवाने वाले शख्स पर एफआईआर

होटल मैनेजर की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
इंदौर : फर्जी इंटरपोल अधिकारी को होटल में रूकवाने वाले शख्स पर पुलिस ने मैनेजर की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली। दरअसल, एबी रोड स्थित होटल श्रीमाया से 12 नवंबर को नकली इंटरपोल अधिकारी विपुल पिता विजय शेफर्ड को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था जिसने होटल के रूपए नहीं चुकाए थे। उसे होटल में पीयूष पिता हेमंत नेमा नामक शख्स ने रूकवाया था।
उसके खिलाफ होटल श्रीमाया के मैनेजर वीरेंद्र कुमार सिंह पिता रामनाथ सिंह ने एमआईजी थाने में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पीयूष नेमा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
आपको बताते चलें वर्तमान में जेल में बंद आरोपी विपुल शेफर्ड मूलतः यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है। मद्रास यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद उसने बैंगलुरु में नौकरी की। कुछ समय बाद वह बैतूल में आकर रहने लगा और फिर अपराध करने लगा।