मामला फर्जी एडवायजरी कंपनी पर दबिश का

डीमेट अकाउंट खुलवाकर लोगों को लेते थे विश्वास में
उज्जैन : उज्जैन एसटीएफ ने 10 नवंबर की शाम फ्रीगंज स्थित राठी नमकीन की ऊपरी मंजिल पर स्थित एडवाइजरी कंपनी पर छापामार कार्रवाई की थी। यहां से कंपनी के संचालक और कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी डीमेट अकाउंट खुलवाकर लोगों को झांसे में लेते थे और फिर इन्वेस्टरों से राशि जमा करवाकर धोखाधड़ी करते थे।
दरअसल, एसटीएफ उज्जैन को लंबे समय से फर्जी एडवायजरी कंपनी के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद दबिश देकर आई ट्रेड इंडिया रिसर्च कंपनी के नाम से फर्जी एडवायजरी कंपनी संचालित करने वाले गिरोह को पकड़ा है। आरोपियों द्वारा काल्पनिक नाम से इन्वेस्टरों को कॉल कर धोखाधड़ी की जा रही थी।
एंजल ब्रोकिंग में डीमेट अकाउंट खुलवाकर निवेशकों को विश्वास में लेकर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी। आरोपियों से कम्प्यूटर, लैपटॉप, 33 मोबाइल, चौपहिया वाहन, निवेशकों के मोबाइल नंबरों की सूचनी सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार एंजल ब्रोकिंग का संचालक नागदा के दुर्गापुरा केमिकल कॉलोनी के पीछे रहने वाला सतीश पिता रघुनाथ है। फिलहाल एसटीएफ उज्जैन हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही है।