मनोरंजन

एक बार फिर शादी के बंधन में बंधेंगे स्वरा-फहाद

कोर्ट मैरिज करने के बाद अब स्वरा भास्कर हिन्दू रीति रिवाजो से एक बार फिर शादी करने जा रही है। उनकी प्री-वेडिंग की कुछ फोटोज भी सामने आई है। फोटोज में स्वरा और उनके पति फहाद एक दूसरे को हल्दी लगाते दिख रहे हैं। स्वरा ने फहाद के नाम की मेहंदी भी लगा रखी है।

आज 16 मार्च को दोनों पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में फिर बंध जाएंगे। इससे पहले स्वरा-फहाद ने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। जिसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये दी।

बता दें, शादी से जुड़े सभी इवेंट स्वरा के नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस पर हो रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से पता चला की, स्वरा के नाना ने जोर देकर कहा था कि शादी के इवेंट उनके फार्म हाउस पर हो और स्वरा-फहाद इस पर खुशी-खुशी राजी भी हो गए।

वही रिसेप्शन के बारे में बात करे तो 19 मार्च को नैनीताल रोड पर एक मैरिज लॉन में स्वरा-फहाद का रिसेप्शन का आयोजन रखा गया है। स्वरा के स्वागत के लिए उनके ससुराल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

स्वरा-फहाद की शादी में चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि स्वरा ने शादी से जुड़ी किसी डेट को रिवील नहीं किया था, लेकिन खबरों की माने तो उन्होंने शादी में फिल्म इंडस्ट्री से अपने कुछ खास दोस्तों को इनवाइट किया है।

Related Articles

Back to top button