एक बार फिर Rakhi Sawant ने Adil Durrani पर लगाए गंभीर आरोप

Rakhi Sawant : इन दिनों राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए है। इनकी यह शादी सबके समझ से परे है। क्योकि कभी तो राखी आदिल के बेइंतिहा प्यार बरसाटी है तो कभी उन पर गंभीर आरोप लगाती है। इसी बीच एक बार फिर राखी से आदिल के खिलाफ कड़ा बयान दिया है।
दरअसल, हाल में ही राखी सावंतमीडिया के सामने रोते-बिलखते हुए नजर आई और अपनी दुखभरी खानी सुनाई। राखी नेआदिल के किसी और लड़की के साथ अफेयर होने की बात कही है। इतना ही नहीं एक बातचीत के दौरान तो राखी सावंत ने यह तक कहा है कि आदिल ने उन्हें केवल अपना नाम बनाने के लिए इस्तेमाल किया है।
एक्ट्रेस ने मीडिया में बात करते हुए कहा, ‘लोग मेरा मजाक बना रहे हैं, उन्हें ये सब ड्रामा लग रहा है। उनके घर में भी बहन बेटियां हैं, अगर उनके साथ भी ऐसा होता तो क्या वे इस तरह से पेश आते? मेरी मां को गुजरे हुए 4 दिन नहीं हुए हैं, ये मेरा नाटक नहीं है।’
उन्होंनेआगे कहा, ‘वो (आदिल खान) कल मुझपर हंस रहा था। कह रहा था कि सार्वजनिक रूप से बोलने पर दुनिया मेरा मजाक उड़ा रही है। उसने (आदिल खान) कहा कि मैं हीरो बन गया और तुम जोकर।’
आपको बता दें, अभी कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा दी थी। साथ ही खुलासा किया कि उनकी शादी करीब 7 महीने पहले ही हो चुकी है लेकिन आदिल ने उनसे यह बात छिपाने के लिए कहा था।
बहरहाल यह नाटक है या सच इसका पता तो चली ही जाएगा। फिलाहल तो दोनों ही अपनी शादी की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे है।