मनोरंजन
एक बार फिर दीपिका और शाहरुख़ की केमिस्ट्री मचाएगी धमाल
पठान का पहला सॉन्ग रिलीज, 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड के सुपरस्टार और करोड़ो दिल पर राज करने वाले बादशाह शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का पहला सॉन्ग बेशरम रंग रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। जिसके लिए दोनों के फैंस बहुत समय से इंतज़ार कर रहे थे।
सॉन्ग में दीपिका समंदर किनारे शाहरुख के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं। इस सॉन्ग को शिल्पा राव, विशाल-शेखर और कैरालिसा मोंटेरियो ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स कुमार के ने दिए हैं।
बता दें, शाहरुख और दीपिका की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर हमेशा ही हिट रही है। इससे पहले यह दोनों फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और ओम शांति ओम में नजर आ चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों को साथ में काम करते देख फैंस बहुत खुश है।