उज्जैन

ड्रग्स बेचने वालों पर पुलिस की स्ट्राइक, पांच आरोपी पकड़े

उज्जैन : ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने स्ट्राइक की और पांच आरोपियों को धरदबोचा। इनसे 133 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया गया है। इसकी कीमत 8 लाख 46 हजार रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने यह कार्रवाई जीवाजीगंज, चिमनगंज और नीलगंगा थाने में की। चिमनगंज थाने की कानीपुरा पुलिया के पास अब्दुल रफीक उर्फ बुची पिता बाबू खान निवासी आगर रोड और चेतन पिता दिनेश सांखला निवासी उर्दूपुरा को पकड़ा गया। इनसे पास से 49 ग्राम स्मैक जब्त की गई।

जीवाजीगंज पुलिस ने वाल्मीकि धाम कब्रिस्तान के पास से जफर पिता असलम अली निवासी हाथी का टेकरा को पकड़ा। उससे 24 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया गया।

इसी तरह नीलगंगा पुलिस ने सांवराखेड़ी के हनुमान मंदिर के पास से 50 वर्षीय फरीदा पति अब्दुल रशीद निवासी दुर्गा कॉलोनी और एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती को पकड़ा है। इनके पास से 60 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button