दो अफसर टाइम लिमिट की बैठक से नदारद, शोकाज नोटिस जारी
सीएम हेल्पलाइन में उज्जैन की स्थिति सुधरी
उज्जैन : हर सोमवार को होने वाली टाइम लिमिट की बैठक से अफसरों के नदारद रहने का क्रम थम नहीं रहा है। दो अफसरों की नामौजूदगी को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और शोकाज जारी करने का आदेश दिया। सीएम हेल्पलाइन में उज्जैन की स्थिति सुधरी है और कलेक्टर ने इसका श्रेय अफसरों को दिया है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन में जिले की रेकिंग सुधरने पर खुशी जाहिर की और हेल्पलाइन पर निरन्तर ध्यान देने का कहा। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अफसरों पर इस बात के लिए नाराजगी जाहिर की कि वह लोग सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैँ।
टीएल बैठक से अनुपस्थित रहने पर हथकरघा विभाग के सहायक संचालक साबिर हुसैन एवं मप्र अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी संतोष श्रीवास्तव को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
गर्मी के मौसम को देखते हुए जनपद पंचायत सीईओ को एक-एक गांव का आंकलन करके पेयजल की उपलब्धता व समस्या की रिपोर्ट तैयार करने का कहा। ऐसेेेे गांव जहां जून में पानी की समस्या हो सकती है, उन ग्रामों को जल जीवन मिशन से समन्वय कर पेयजल प्रदान करने की योजना बनाने का कहा।