1 अप्रैल से बंद होने जा रही है ये 16 कारें, खरीदने से पहले अवश्य पढ़े

क्या आप भी नए साल में कार खरीदने का प्लान है, तो ये खबर आपके लिए ही है। अप्रैल, 2023 के बाद भारतीय कार बाजार में 16 कारें बंद हो जाएंगी। इनमें एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल हैं। जितनी गाड़ियां बंद होने जा रही हैं, उनमें ज्यादातर डीजल कारें ही शामिल हैं। इसकी लिस्ट की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा होंडा की गाड़ियां हैं।
कंपनी की पांच गाड़ियां डिसकंटीन्यू होंगी। इसके साथ ही महिंद्रा (Mahindra)की तीन, हुंडई (Hyundai) और स्कोडा (Skoda) की दो-दो गाड़ियां बंद कर दी जाएंगी। जबकि रेनो, निशान, मारुति सुजुकी, टोयोटा और टाटा की भी एक-एक कारों को कंपनी बंद कर देंगी।
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में 1 अप्रैल, 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) के नए एमिशन नार्म्स लागू होने जा रहे हैं। जैसे ही ये नियम लागू हुए, वैसे ही कार निर्माता कंपनियों को या तो अपनी कारों के इंजन को अपडेट करना होगा या फिर इन्हें बंद करना पड़ेगा।
नए नियम के अनुसार गाड़ियों को अपडेट करना होगा। इन व्हीलक को आरडीई के मुताबिक BS6 फेज 2 के नियमों पर रियल वर्ल्ड कंडीशन में खरा उतरना ही पड़ेगा। अगर मोटर निर्माता कंपनियां नए नियम के मुताबिक खरी नहीं उतर पाती हैं तो उन्हें अपनी इन गाड़ियों की बिक्री बंद करनी पड़ेगी। कंपनियों के लिए यह आसान भी है क्योंकि अपग्रेड करने में ज्यादा खर्च आता है।