उज्जैनमध्य प्रदेश

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य श्रद्धालुओं के लिए 1 घंटा बढ़ाया

ज्यादा दर्शनार्थियों को हो सकेंगे बाबा के दर्शन

उज्जैन :- श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के चलते मंदिर प्रशासन ने सामान्य दर्शनार्थियों को गर्भगृह से दर्शन करवाने के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है। इससे ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन देशभर के श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने पर सामान्य श्रद्धालुओं को नंदी हॉल के पीछे बैरिकेड्स से दर्शन करवाए जाते हैं। वहीं शीघ्र दर्शन की व्यवस्था 250 रुपए शुल्क के साथ रहती है। भीड़ कम होने पर सामान्य श्रद्धालुओं को मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश दिया जाता है।

शुक्रवार को महाकाल मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सामान्य श्रद्धालु अब दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक गर्भगृह से दर्शन कर सकेंगे, जबकि पहले दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित था। समय बढ़ने से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Related Articles

Back to top button