देशमध्य प्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंची लंदन से महिला, बोली – ‘मुझे सपना आया था आप बुलाओगे’

Dhirendra Shastri : मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित बागेश्वर धाम और यहां के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए है। वह अपने चमत्कारी दावों को लेकर विवादों में फसे हुए है। इसी कड़ी में उनका कई लोग विरोध कर रहे है तो कई उनके समर्थन में उनके दावों सही बता रहे है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है की एक महिला लंदन से उनसे मिलने आई है। वीडियो में ख़ास बात यह है की महिला अपनी शिकायत सुनाने के बाद कहती है कि मुझे पता था कि ‘एक दिन आप मुझे जरूर बुलाओगे’ .

वीडियो में देखा जा सकता है की धीरेंद्र शास्त्री पहले महिला को शिकायत लेकर अपने पास बुलाते हैं। जिसके बाद वह पूछते हैं कि वह कहां से हैं तो वह कहती है कि वह लंदन से आई है। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि वह भी लंदन गए थे तो महिला कहती है कि उस समय वह जयपुर में थीं। इसके बाद महिला अपनी समस्या बताती है।

जिसपर धीरेंद्र शास्त्री अपनी चिट्ठी निकालते हैं और कहते हैं कि ”हमने इसपर चार बातें लिखी हैं। जिससे आपके माता पिता का स्वास्थ ठीक रहेगा। उन्हें दर्शन करवा देना। वह आगे कहते है, आप जीवनभर मेरी बहन बनी रहेंगी। जिसके जवाब में महिला कहती है की वह उनके लिए राखी लेकर भी आई हैं। महिला से राखी लेकर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि अब हर रक्षाबंधन पर आती रहना और उसे दक्षिणा भी देते हैं। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो कब का है यह पता नहीं चला है।

 

Related Articles

Back to top button