Dhanbad के अस्पताल में अग्निकांड हादसा, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगो की मौत

Dhanbad : आज शनिवार धनबाद में एक भयानक अग्निकांड हादसा हो गया। शहर के जाने माने हाजरा क्लीनिक में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में अस्पताल के डॉक्टर दंपति समेत 6 लोग आ गए और झुलसने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह आग क्लिनिक में देर रात करीब 1 बजे लगी। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपति समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। दमकल की टीम ने कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें, अस्पताल परिसर में ही मरने वाले डॉक्टर दंपति का निवास स्थान भी था। वह वही रहते थे। अस्पताल और आवास के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है। जिससे अस्ताल और आवास तक आने जाने के लिए इस्तेमाल किया इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी के मुताबिक आग इसी कॉरिडोर में लगी जो डॉक्टर दंपति के आवास तक फैल गया।
बहरहाल, राहत यह रही कि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज़ो को समय रहते बचा लिया गया। आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है।