देवास के विद्यार्थियों का विक्रम में प्रदर्शन

नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेडिंग सिस्टम का विरोध किया
देवास : अव्यवस्थाओं को सुर्खियों में रहने वाले विक्रम विश्वविद्यालय में सोमवार को एक बार फिर हंगामा बरपा। देवास से यहां पहुंचे बीए और बीएससी के सैकड़ों विद्यार्थियों ने एटीकेटी और फेल किए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय की गलती से उनका भविष्य खतरे में है।
दरअसल, नई शिक्षा नीति के ग्रेडिंग सिस्टम के तहत जिन विद्यार्थियों को 35 से कम अंक मिल रहे हैं उन्हें जीरो नंबर दिए जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को समझ नहीं आ रहा कि उन्हें जीरो अंक क्यों दिए जा रहे हैं, इससे उनमें असंतोष है। सोमवार दोपहर देवास के केपी कॉलेज के बीए और बीएससी के विद्यार्थी विक्रम विश्वविद्यालय पहुंचे।
रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए वे प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि केपी कॉलेज के करीब 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय में या तो एटीकेटी आई है या उन्हें फेल कर दिया गया है।
उन्होंने मांग की कि नई शिक्षा नीति को खत्म करते हुए जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में गड़बड़ी हो रही है उसे जल्द से जल्द सुधारा जाए। आपको बताते चलें कि इसी तरह 14 नवंबर को भी संभाग भर से यहां पहुंचे बीएड के विद्यार्थियों ने एक विषय में एटीकेटी दिए जाने का विरोध करते हुए री-चैकिंग की मांग की थी।