सगे देवरों ने भाभी की कुल्हाड़ी मार कर कर दी हत्या।

12 साल के भतीजे पर भी किया हमला।
Rajasthan News: जालौर के मोदरान गांव में पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। दो सगे देवरों ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी। साथ ही बीच-बचाव करने आए पड़ोसी को भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद एक देवर आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की।
पारिवारिक विवादों के चलते दोनों देवरो ने अपनी सगी भाभी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी, साथ ही उनके 12 साल के भतीजे पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है की तनसिंह की पत्नी इंद्रा कंवर अपनी बेटी और बेटे के साथ घर में थी। उस दौरान उसके सगे देवर डूँगरसिंह और पहाड़ सिंह अपनी शादी नहीं होने और भतीजी को आटे-साटे की प्रथा में नहीं देने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने अपनी सगी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
विवाद के दौरान पड़ोसी हरिसिंह ने डूँगरसिंह और पहाड़ सिंह को अभी भाभी के साथ विवाद न करने की सलाह दी तो उन दोनों ने हरिसिंह की पीठ पर हमला कर उसकी भी हत्या कर दी, और साथ ही जब माँ को मासूम बच्चा बचाने आया तो उसके गले पर भी वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गया। इन सारी घटनाओं के बाद एक आरोपी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की।
वारदात के दौरान घर की बच्ची दौड़ कर 200 किलोमीटर दूर पुलिस स्टेशन पहुंची और वारदात के बारे में पुलिस को बताया जिसके चलते पुलिस समय से वहा पहुंच गई वर्ना दोनों आरोपी बाकि घर वालो पर भी हमला कर देते, मृतका के पति रतन सिंह हैदराबाद में व्यवसाय करते हैं। इस घटना के बाद उन्हें सूचना देकर बुलाया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।