Delhi में बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाप का किया कत्ल

Delhi News : दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटा ही अपने बाप का कातिल बन गया और उसने खुद अपने सिर से बाप का साया हटा दिया।
दरअसल, 14 घटना 14 नवंबर सोमवार की जहां सुभाष पैलेस इलाके में एक परिवार रहता है। हत्या कि सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तो एक मकान की चौथी मंजिल पर एक शख्स का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने जांच शुरू करने के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपियों में से एक मरने वाले शख्स का नाबालिग बेटा भी शामिल है।
पुलिस ने जब हत्यारे बेटे से पूछताछ कि तो, उसने बताया कि वह अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान था। उसका पिता शराब पीकर मां के साथ मारपीट करता था। घर खर्च के लिए उसकी मां और बहन काम करते थे वह इन पैसों की भी शराब पी जाता था। इसी वजह से इन सब से तंग आकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या करने के बाद उसने अपनी परेशानी मकान मालिक को सुनाई तो उसने दो और लोगों को बुलाया फिर इन चारों ने मिलकर रात को इस घटना को अंजाम दिया। चारों ने लाठी डंडों से मार-मार कर इस शख्स की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है।