क्रिकेटर सूर्यकुमार, वाॅशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार

भस्मारती में शामिल हुए, आम श्रद्धालुओं के बीच बैठे
उज्जैन : 24 जनवरी को होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए दोनों टीमें देश के सबसे साफ शहर इंदौर पहुंच चुकी हैं। मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, आॅलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर और स्पिनर कुलदीप यादव बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।
इंडियन क्रिकेट टीम के तीनों खिलाड़ी सोमवार तड़के भस्मारती में आम श्रद्धालुओं की तरह शामिल हुए। नंदी हॉल में वे श्रद्धालुओं के बीच बैठे रहे लेकिन अधिकांश भक्त उन्हें पहचान नहीं पाए। इसके बाद तीनों ने परंपरागत सोला और धोती पहनकर गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन एवं अभिषेक किया।
उन्होंने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सूर्या ने कहा कि बाबा महाकाल की अलौकिक भस्मारती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर धन्य हो गया।