कोरोना रिटर्न, महिदपुर की महिला संक्रमित

आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज में भर्ती
उज्जैन : कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। इस वायरस की शिकार महिला महिदपुर क्षेत्र की रहने वाली है जिसकी उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है। फिलहाल उसका आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज में इलाज किया जा रहा है।
दरअसल, बदल रहे मौसम के चलते एक बार फिर कोरोना वायरस ने लोगों पर अटैक करना शुरू कर दिया है। पहली और दूसरी लहर में तबाही मचाने वाले उस जानलेवा मंजर को लोग अब शायद भूल चुके हैं, इसी के चलते उन्होंने एहतियात बरतना भी बंद कर दिया है। ऐसे में वायरस फिर सक्रिय हो गया।
दरअसल, महिदपुर क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उनका कोविड टेस्ट किया जिसमें वे संक्रमित पाई गई। फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि लोग लापरवाह हो गए हैं, उन्हें अभी भी सावधानी रखने की जरूरत है।