चेन्नई एयरपोर्ट पर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

देश में विदेश से आने वाले कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तमिलनाडु में बुधवार दोपहर में चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई और कंबोडिया से पहुंचे दो मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इससे पहले बुधवार सुबह भी चीन से लौटे दो मरीज यहां पॉजिटिव पाए गए थे। देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले दो दिन में ही विदेश से आए 39 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। विदेशी यात्रियों में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य बनाने की तैयारी कर ली है।
PTI ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा है कि चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों से निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट मांगी जाएगी। यह नियम अगले सप्ताह से इन देशों के यात्रियों के लिए भारत आने वाली किसी भी फ्लाइट में सवार होने की अनिवार्य शर्त होगा।
इन देशों में चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, हांग कांग, थाईलैंड और सिंगापुर को शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इन देशों के यात्रियों को एयर सुविधा फॉर्म भरना होगा और 72 घंटे के अंदर कराई गई निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी।