कोरोना का ऐसा खौफ 2 साल से मां-बेटी ने नहीं देखी दुनिया

Corona : दो साल से जो कोरोना ने आतंक फैलाया है वह कोई नहीं भूल सकता है। लोगो के बीच अभी इस महामारी का खौफ है। इसी को लेकर आंध्र प्रदेश के कोय्युरू गांव से चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां-बेटी पिछले 2 साल से घर में कैद है उन्होंने 2 साल में एक भी बार घर से बाहर कदम नहीं निकला।
सूचना मिलने के बाद मंगलवार (20 दिसंबर) को जबरन आंध्र प्रदेश के एक अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया। परिवार के रिश्तेदारों के मुताबिक परिवार का मुखिया उन्हें हर रोज खाना खिलाता था और पिछले एक हफ्ते से मां-बेटी खाना भी नहीं खा रही थीं। इस कारण परिवार के मुखिया को अधिकारियों से संपर्क करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मामले में परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुलिस की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही, महिला की बेटी ने अधिकारियों से सवाल किया, ‘जब हम अपने घर में ही रहना चाहते हैं तो आपको क्या समस्या है?’ अधिकारी दोनों मां-बेटी को बाहर आने और उनके साथ सहयोग करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे।
परिवार के मुखिया सुरीबाबू ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी और बेटी काले जादू से डरती हैं और इसलिए उन्होंने दिन के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। सुरीबाबू ने कहा, ‘‘मेरे बार-बार भरोसा देने के बावजूद वे पिछले दो साल से दिन के समय घर से बाहर नहीं निकलीं. हालांकि रात में शौच आदि के लिए बाहर जाती हैं।”
बहरहाल कोरोना का ऐसा खौफ काफी चौका देने वाला है।