बड़ी राहत !, अब हिमाचल में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं

Corona Free Himachal : पुरी दुनिया में दहशत फैलाने वाला वायरस को लेकर अब एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। जिसे सुन सभी को सुकून मिलेगा। इस गंभीर महामारी से भारत का एक राज्य अब मुक्त हो चुका है। अब इस राज्य में कोविड-19 का एक भी केस नहीं पाया गया है।
दरअसल, यह राज्य हिमाचल प्रदेश है। मंगलवार 31 जनवरी को राज्य में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया और न ही प्रदेश में कोई सक्रिय मामले बचा है। ऐसे में प्रदेश के रहवासियों ने राहत की सांस ली है।
हालांकि राज्य में बीमारी खत्म होते देख ढील नहीं दी जाएगी। अभी सावधानी पूरी बरती जाएगी। ताकि बीमारी फिर न लोटे। बीमारी से बचने के लिए अस्पतालों में रेगुलर सैंपलिंग जाहिर रहेगी।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में कोविड-19 के 665 सैंपल लिए गए थे लेकिन इसमें से कोई सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया। इससे पहले कोरोना के 2 मरीजों का इलाज चल रहा था, जो अब ठीक हो चुके हैं। वही पुराने आकड़ो की बात करे तो बीते सालों में कोरोना माहामारी से 3 लाख 12 हजार 704 लोग प्रभावित हुए थे और 4 हजार 192 लोगों की मौत हो गई थी।