इंदौरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता के भतीजे का किडनैप फिर हत्या

6 साल के मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस दम घोटा

इंदौर:- महू में कांगे्रस नेता के भतीजे 6 साल के मासूम का पहले अपहरण किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसने भी यह सुना वह सन्न रहा गया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घटना से लोगों में गुस्सा भी है और जिस तरह से मासूम की हत्या की गई उससे खौफ भी।

दरअसल, यह घटना है महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पिगडंबर की। यहां कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई और खदान कारोबारी जितेंद्र सिंह चौहान का 7 साल का बेटा हर्ष रविवार शाम करीब 6 बजे घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसे कई घंटों तक गांव सहित आसपास के क्षेत्र में तलाश लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। रात करीब 9.30 बजे परिवार के पास फिरौती के लिए पहला फोन आया। किडनैपर्स ने बच्चे के छोड़ने के एवज में 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी

इसके बाद पुलिस को बच्चे के किडनैप होने की सूचना दी गई। देर रात तक पुलिस और परिवार के लोग मासूम हर्ष को तलाशते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर, सोमवार सुबह 7.30 बजे हर्ष का शव चोरल में आने वाले सैंडल मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा होने की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए महू के सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे के मुंह में कपड़ा ठंूसकर हत्या की गई है।

पुलिस ने जावरा चैकी में रहने वाले रितेश और विक्की नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बच्चे के परिचित हैं। मामले में किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button