देशमनोरंजन

कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर बोतल से हमला

Singer Kailash Kher : रविवार को कर्नाटक में हंपी उत्सव के दौरान मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेक कर हमला किया गया। कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान कथित तौर पर दो नौजवानों ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की और न गाने पर उन्हें अपमानित कर उन पर पानी की बोतल फेक दी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले लिया है।

दरअसल, कैलाश खेर हम्पी फेस्टिवल में गाना गा रहे थे। इसी दौरान कैलाश से 2 लड़के कन्नड़ गाना गाने की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश पर पानी की बोतल फेंक दी।

कैलाश ने अपने इस इवेंट की सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा हूं। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड शामिल होने वाला है।’

बता दें, कैलाश खेर मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। उन्होंने म्यूजिक सीखने के लिए 13 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। उन्हें 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड ममें ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए।

 

 

 

Related Articles

Back to top button