Breaking Newsराजनीति

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, सतर्क हुआ बम स्क्वॉड

दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बम लगा दिया गया है। जिससे मुख्यमंत्री आवास को उड़ा दिया जाएगा। सूचना के मिलते ही लखनऊ में हड़कंप मच गया है और मुख्यमंत्री के पांच कालिदास आवास पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है ,सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अधिकारी इसे केवल गुमराह करने वाली सूचना बता रहे हैं लेकिन फिर भी कोई कोताही ना बरतते हुए व्यापक छानबीन की जा रही है। मुख्यमंत्री आवास पर जाने वाले सभी मार्गों को फिलहाल रोक दिया गया है।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस.बी.शिरोडकर ने बताया कि ये सूचना हमे दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली थी, दिल्ली से वो नंबर मिले है जिनसे सूचना दी गई थी, उनकी जांच कराई जा रही है। इस तरह की भ्रामक सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, मुख्यमंत्री आवास की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button