
उज्जैन : पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ग्राहक के क्लोन चेक तैयार कर उसके बैंक खाते से लाखों रुपए की राशि निकाल लेते थे। आरोपियों ने उज्जैन की तीन बैंक शाखाओं में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल बैंक ऑफ इंडिया की सेठीनगर ब्रांच के ग्राहक रेनी चाको के खाते से क्लोन चेक के जरिये 13 दिसंबर को 4 लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। चाको की शिकायत मिलने के बाद बैंक मैनेजर पूनम दुबे ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो चेक से भुगतान लेने आए युवक की शिनाख्त हो गई।
यह युवक माधवपुरा का राहुल पिता दिलीप राठौर था। पुलिस ने जब उसे उठाया तो पता चला कि घासमंडी चौराहे पर उसे यह चेक भुगतान के लिए मथुरा के बालाजीपुरम में रहने वाले कंचन पिता प्रतापसिंह ने दिया था।
कंचन ने राहुल को बताया था कि वह चलने-फिरने में असमर्थ है, इसलिए वह जाकर रुपए ले आए। इस तरह दिलीप ने रुपए निकालकर कंचन को दिए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो क्लोन चेक तैयार कर ग्राहकों के खाते से रुपए निकालने का खुलासा हुआ। मूलत: हाथरस के रहने वाले कंचन ने मथुरा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया था।