इंदौरमध्य प्रदेश

चौकीदार को पीटकर बाल सुधारगृह से भागे 8 बाल अपचारी

भागने वाले इंदौर, भिंड, रतलाम और भोपाल के

इंदौर :- परदेशीपुरा स्थित बाल सुधारगृह में बुधवार रात सनसनीखेज घटना हुई। यहां से चौकीदार की धुनाई कर 8 बाल अपचारी फरार हो गए। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से भागने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दरअसल, घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। बाल सुधारगृह में रह रहे 8 बाल अपचारियों ने पहले वहां तैनात चैकीदार सचदेव यादव और होमगार्ड सैनिक अब्दुल को पीटा, फिर गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए। सुधारगृह में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन अपचारियों ने उसका स्विच बंद कर दिया था। घटना के बाद स्टाफ ने हीरानगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार भागने वाले बाल अपचारियों में से 4 रतलाम के, 2 भिंड और एक-एक इंदौर और भोपाल का है। सभी अलग-अलग आपराधिक प्रकरण के चलते यहां रह रहे थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। साथ ही सभी के गृह जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। बता दें कि पिछले साल भी यहां से बाल अपचारी के भागने की घटना हो चुकी है। चलिए अब जानते हैं चौकीदार सचदेव यादव से पूरा मामला।

Related Articles

Back to top button